पाक ने सिद्धू को जारी किया वीजा, गुरू ने विदेश मंत्रालय को तीसरी चिट्ठी लिखी मांगी इजाजत

 


पाक ने सिद्धू को जारी किया वीजा, गुरू ने विदेश मंत्रालय को तीसरी चिट्ठी लिखी मांगी इजाजत


पाकिस्तान ने 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को वीजा जारी कर दिया है। इधर सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को तीसरी बार चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है।


पाकिस्तान की तरफ से शविनार को आधिकारिक तौर पर सिद्धू को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। इससे पहले सिंद्धू करतारपुर कॉरिडोर के ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में भी शामिल हुए थे। पाकिस्तानी मीडिया ने सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि था कि सिद्धू ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।


पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यहां अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'पाकिस्तान ने भारतीय राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को बाबा गुरु नानक के पवित्र मंदिर की यात्रा के लिए वीजा जारी किया है।


 


कांग्रेस विधायक और पंजाब के पूर्व मंत्री सिद्धू ने 9 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए विदेश मंत्रालय को तीसरी बार चिट्ठी लिखकर अनुमति मांगी है।


बता दें कि पिछले साल अगस्त में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पाक सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा को गले लगाने के बाद सिद्धू विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। तब सिद्धू ने दावा किया था कि जनरल बाजवा से उनकी करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर बातचीत हुई थी।